P Chidambaram ने कैसे तय किया तमिलनाडु के गांव से सियासत तक का सफर |वनइंडिया हिंदी

2019-08-21 39

P Chidambaram, an accused in the INX Media case, is counted among senior Congress leaders and has been the former Union Finance Minister, P Chidambaram was born on 16 September 1945 in Kanadukathan, a small village in Tamil Nadu, his full name is Palaniyappan Chidambaram.


आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी पी चिदंबरम की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती हैं और वो पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री रह चुके हैं, पी चिदंबरम का जन्म 16 सितंबर 1945 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव कनाडुकथन में हुआ था, उनका पूरा नाम पलानीअप्पन चिदंबरम है।पूर्व वित्त मंत्री ने अपनी शुरुआती शिक्षा चेन्नई स्थित मद्रास क्रिश्चियन सेकेंडरी स्कूल से की है. उन्होंने चेन्नई से ही प्रेसिडेंसी कॉलेज से विज्ञान में स्नातक की डिग्री ली है. जबकि बोस्टन के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में उन्होंने अपनी मास्टर की डिग्री हासिल की है. बता दें कि पी चिदंबरम राजनीतिक के अलावा पेशे से वकील भी हैं. उन्होंने वर्ष 1972 में भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्यता ग्रहण की. जबकि वह 1984 में तमिलनाडु के शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के साथ पी चिदंबरम सक्रिय राजनीति में आए. खास बात यह है कि इस सीट से वह छह बार चुनाव जीते हैं.

#PChidambaram #PChidambaramPoliticalJourney #INXMedia

Videos similaires